scriptपंचायत चुनाव में मास्क के साथ प्रवेश, सोशल डिस्टेंसिंग से शुरू हुआ मतदान | voting start in piprali panchayat election | Patrika News

पंचायत चुनाव में मास्क के साथ प्रवेश, सोशल डिस्टेंसिंग से शुरू हुआ मतदान

locationसीकरPublished: Sep 28, 2020 10:00:01 am

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले की पिपराली पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों में पंच- सरपंच के लिए मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हो गया।

पंचायत चुनाव में मास्क के साथ प्रवेश, सोशल डिस्टेंसिंग से शुरू हुआ मतदान

पंचायत चुनाव में मास्क के साथ प्रवेश, सोशल डिस्टेंसिंग से शुरू हुआ मतदान

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की पिपराली पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों में पंच- सरपंच के लिए मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हो गया। शांतिपूर्ण जारी मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदाता सुबह से ही कतारों में खड़े मत देने की बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। कोरोना काल की गाइड लाइन के अनुसार मत बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस व प्रशासन की टीम भी पूरे मतदान पर नजर रखे हुए है। बतादें कि पिपराली की 26 ग्राम पंचायतों में सोमवार को एक लाख 13 हजार 740 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें पुरूष 59 हजार 200 तथा महिला मतदाता 54 हजार 540 है।

मोबाइल टीम कर रही है गश्त
मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर पुलिस के दो जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस की मोबाइल टीम लगातार गश्त कर रही है।पंचायत मुख्यालय पर पांच जवानों का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है।

साढ़े पांच बजे तक मतदान, फिर गणना
सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद मतगणना होगी। पिपराली पंचायत समिति क्षेत्र की पंचायतों में मतदान के बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंचों की मतों की गणना की जाएगी। इसके बाद 29 सितम्बर को उप सरपंच का चुनाव करवाकर वापिस सामग्री जमा करवानी होगी।

फोटो पहचान-पत्र के साथ मास्क जरूरी
मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मतदान करवाया जा रहा है। वहीं, मास्क के बिना मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मतदान के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ मास्क को भी अनिवार्य किया गया गया है।

इन दस्तावेजों से दे सकते हैं वोट
मतदान के लिए मतदाता के पास फोटो युक्त पहचान पत्र जरूरी है। मतदाता इसके लिए मतदाता आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा, परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र को दस्तावेज के रूप में पेश कर मत दे सकते हैं।

धोद पंचायत समिति: 57 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 342 मैदान में

सीकर. पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण में रविवार को नाम वापसी के बाद धोद पंचायत समिति की 57 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 342 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं। सरपंच पद के लिए 191 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। 533 नाम निर्देशन पत्रा वैध मिले है। ग्राम पंचायत अनोखूं में सरपंच पद के लिए 5, भढाढऱ 12, बाड़लवास 4, भीमा 12, भैंरूपुरा 8, भीराणा 6, भुंवाला 7, बिडोली 2, बिंज्यासी 5, बोसाना 7, चंदपुरा 7, चिडासरा 10, धोद 6, दुगोली 6, दुजोद 13, फतेहपुरा 7, गोठडा भूखरान 4, गोठडा तगेलान 3, हर्ष 10, जाचास 3, जाना 5, जेरठी 3, झीगर छोटी 8, कांसली 5, कंवरपुरा 7, खाखोली 6, किरडोली 3, कुदन 3, लोसल छोटी 6, मण्डावरा 3, माण्डोता 4, मोरडूंगा 5, मुण्डवाडा 9, नागवा 4, नानी 9, नेतडवास 10, पलथाना 11, पेवा 4, पुरां छोटी 5, पुरां बड़ी 7, पूर्णपुरा 8, रसीदपुरा 8, सबलपुरा 6, शाहपुरा 7,सामी 6, सांगलिया 2, सांवलोदा पुरोहितान 2, सरवड़ी 2, सांवलोदा धायलान 11, सेवा 4, सेवद बड़ी 3, श्यामपुरा 4, सिहोट बड़ी 4, सिहोट छोटी 6, सिंगरावट 6, ताजसर खेजडोलियान 6, टांटनवा में 3 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में रह गये हैं। यहां मतदान 6 अक्टूबर सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो