सीकर

राजस्थान में यहां पलटा ‘घी’ का टैंकर, बाल्टियां भर-भरकर ले गए लोग, देखें Viral Video

Ghee Tanker overturned Viral Video : घी से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही लोग घरों से बर्तन लेकर मौके पर आए और घी भरकर ले गए।

सीकरJun 24, 2019 / 02:51 pm

Vinod Chauhan

राजस्थान में यहां पलटा ‘घी’ का टैंकर, बाल्टियां भर-भरकर ले गए लोग, देखें Viral Video

सीकर।
ghee tanker overturned viral video : सीकर जिले के लोसल कस्बे में रविवार को वनस्पति घी से भरा टैंकर पलट गया। हादसा लोसल डीडवाना सडक़ मार्ग पर मोरडूंगा के पास एक गाय को बचाने के चक्कर में हुआ। घी से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही लोग घरों से बर्तन लेकर मौके पर आए और घी भरकर ले गए।

इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार वनस्पति घी से भरा टैंकर ( Tanker Loaded With Ghee Overturned in Losal Sikar ) डीडवाना से सीकर जा रहा था। इसी दौरान लोसल कस्बे के मोरडूंगा के पास सामने गाय आ जाने से टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद घी सडक़ पर फैल गया।

Ghee Tanker overturned Viral Video : घी से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही लोग घरों से बर्तन लेकर मौके पर आए और घी भरकर ले गए।

सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण बर्तनों के साथ घी लेने दौड़ पड़े। बड़ी संख्या में लोगों के बीच घी ले जाने की होड़ मच गई। लोग घरों से बाल्टी, पीपे समेत अन्य कई बर्तनों में घी भरके ले गए। पुरूषों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी घी लेने पहुंची। इसके बाद लोगों ने घी ले जाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Ghee Tanker overturned Viral Video : घी से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही लोग घरों से बर्तन लेकर मौके पर आए और घी भरकर ले गए।

जो भी मिला उठा ले आए
घी की सूचना मिलते ही घर से महिलाएं व पुरूष जो कुछ भी हाथ लगा, उसे उठाकर टैंकर की तरफ दौड़ पड़े। लोग बर्तन भर-भरकर घी लेकर गए। घी के लिए किसी ने दो बार तो किसी ने तीन बार चक्कर लगाए।

Ghee Tanker overturned Viral Video : घी से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही लोग घरों से बर्तन लेकर मौके पर आए और घी भरकर ले गए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ( video viral on social media )
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो एक फेसबुक पेज पर ‘बड़ा हादसा सीकर और नागौर बॉर्डर के पास मोरडूंगा तिराहे पर देशी घी का टैंकर पलटने से गांव वालों के मौज हो गई’ शीर्र्षक नाम से अपलोड हुआ है। जिसकों काफी ज्यादा शेयर किया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.