सीकरPublished: Aug 04, 2021 10:42:28 am
Sachin Mathur
राजस्थान के सीकर जिले में गोरियां के पास होटल पर हैड कांस्टेबल को गोली मारकर जयपुर डीएसटी प्रभारी सीआई नरेन्द्र खीचड़ की कार लूट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर जैसलमेर के नाचना से दो देशी कट्टे बरामद किए हैं।
सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले में गोरियां के पास होटल पर हैड कांस्टेबल को गोली मारकर जयपुर डीएसटी प्रभारी सीआई नरेन्द्र खीचड़ की कार लूट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर जैसलमेर के नाचना से दो देशी कट्टे बरामद किए हैं। थानाधिकारी कैलाशचन्द यादव ने बताया कि आरोपी विक्रम एवं सेामदत्त से वारदात के दौरान काम में लिए गए हथियारों के बारें में पूछताछ की। बाद में उनकी निशानदेही पर जैसलमेर के नाचना में एक मकान से दो देशी कट्टे बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने वारदात के दौरान कार में रखे सीआई नरेन्द्र खीचड़ एवं हैडकांस्टेबल मनेन्द्रसिंह के कागजात भी आरोपियों के ठिकाने से बरामद कर लिए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।