scriptweather forecast monsoon Be careful Heavy rain alert in Rajasthan toda | today weather: सावधान! राजस्थान के 15 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट | Patrika News

today weather: सावधान! राजस्थान के 15 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

locationसीकरPublished: Jul 26, 2023 10:51:36 am

Submitted by:

Sachin Mathur

today weather forecast: सीकर. राजस्थान में मानसून आज पूरे शबाब पर रहने के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश के 15 जिलों में भारी तथा चार जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

सावधान! राजस्थान के 15 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
सावधान! राजस्थान के 15 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

today rain alert in rajasthan सीकर. राजस्थान में मानसून आज पूरे शबाब पर रहने के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश के 15 जिलों में भारी तथा चार जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में अनेक स्थानों पर बारिश हेागी। जो हल्की तो कहीं भारी गति से होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.