इन जिलों में चलेगी लू
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को प्रदेश के बीकानेर व जैसलमेर जिलों में लू चलेगी। इसी तरह सोमवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिलों तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर व जोधपुर जिलों में उष्ण लहर चलेगी। जबकि मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, सवाई माधोपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर व श्रीगंगानगर जिले व बुधवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, धौलपुर, झुंझुनंू, टोंक, डूंगरपुर, करौली व सवाई माधोपुर जिले और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर व नागौर जिले में लू चलेगी।
सबसे गर्म रहा बांसवाड़ा, बढ़ेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में आगामी दिनों में तापमान में ओर बढ़ोत्तरी होगी। जो दो से तीन डिग्री हो सकती है। इस दौरान जयपुर और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक रहेगा। जबकि पश्चिमी राजस्थान में ये 46 से 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। इससे पहले शनिवार को बांसवाड़ा में तापमान 45 डिग्री पार करते हुए 45.3 डिग्री पहुंच गया।
देश में ऐसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को देश के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी के ऊपर समुद्र की स्थिति खराब हो जाएगी। पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, आंध्र प्रदेश रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा, जिससे अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बन जाएगी।