चार दिन तक इन जिलों में पड़ेगी लू
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में लू का असर फिलहाल चार दिन ओर रहेगा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान इससे ज्यादा प्रभावित होगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनंू व टोंक व पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू व जालौर जिलों में कहीं कहीं उष्ण लहर यानी लू चलने की संभावना है। इसके बाद सोमवार को भी पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर व पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर जोधपुर जिले लू की चपेट में रहेंगे। रिपोट के अनुसार 5 व 6 अप्रैल को भी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर तथा जोधपुर में ही हीट वेव से गर्मी का असर रहेगा।
स्काईमेट रिपोर्ट ने भी चेताया
इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट ने भी रविवार को पश्चिमी राजस्थान में लू का असर जारी रहने की संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार देश में मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हीट वेव की स्थिति संभव है। जबकि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी तरह आंतरिक तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है। और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।