सीकरPublished: Sep 22, 2022 11:02:16 am
Sachin Mathur
राजस्थान में बारिश का दौर आज से फिर गति पकडऩे वाला है। इस दौरान प्रदेश में हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी बारिश होगी।
सीकर. राजस्थान में मानसून आज से फिर सक्रीय हो रहा है। इस दौरान भी कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी। जिससे एक बार फिर कुछ जिले जलमग्न नजर आ सकते हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जिसका असर कुछ जिलों में दिखना भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसनू की विदाई से पहले बंंगाल की खाड़ी में फिर कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। जो पश्चिमी-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस मौसमी तंत्र के प्रभाव से आगामी चार-पांच दिन राजस्थान में मानसून सक्रीय रहेगा। जिसका असर पूर्वी राजस्थान के जिलों में ज्यादा देखने केा मिलेगा। जहां जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। भरतपुर व कोटा संभाग में गुरुवार को कुछेक स्थानों पर अति भारी बारिश के साथ आगामी तीन दिन तक भारी बरसात की संभावना रहेगी।