यहां होगी भारी से अतिभारी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के सात व शुक्रवार को पांच जिलों में भारी से अतिभारी बरसात हो सकती है। इनमें गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धोलपुर, दौसा, जयपुर, करौली व सवाईमाधोपुर जिलों के कुछ इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं, तेज मेघ गर्जन व बिजली की चमक सहित भारी तो कहीं कहीं अति भारी बरसात की पूरी संभावना है। वहीं, शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा व टोंक जिलों में भारी व कुछ इलाकों में अति भारी बरसात के आसार हैं।
यहां होगी हल्की से मध्यम बरसात
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, उदयपुर, डुंगरपुर, चित्तोडगढ़़ व भीलवाड़ा जिलों में भी तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इस संबंध में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के चूरू, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व जालौर जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ कुछ इलाकों बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के करौली, सवाईमाधोपुर, धोलपुर, राजसमन्द, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सीकर, झुंझुनूं व भीलवाड़ा जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं व मेघ गर्जन के साथ बरसात का ऑरेंज तथा पश्चिमी राजस्थान में चूरू, नागौर व पाली जिलों में भी तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर भारी बरसात तथा गंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।