उफ! यह गर्मी का सितम...इधर, बेरोजगारों की मुसीबत
बदइंतजामों ने बढ़ाई युवाओं की मुश्किल
सीकर
Published: May 15, 2022 08:05:48 pm
सीकर. भीषण गर्मी के सितम के बीच बदइंतजामी ने आमजन की मुसीबत बढ़ा दी है। करीब 50 डिग्री के इर्द गिर्द घूमते पारे ने तल्ख गर्मी के हालात पैदा कर रखे हैं। इस बीच कांस्टेबल भर्ती परीक्षा युवओं की परीक्षा ले रही है, तो अस्पतालों में मरीज एवं परिजन परेशान हो रहे हैं। तेज धूप के बीच मजदूर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मी भी बीच सडक़ पर खड़े होकर काम कर रहे हैं। इन्हें राहत देने के लिए प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए हैं। शेखावाटी में गर्मी का सितम रविवार को भी जारी रहा। हालांकि रविवार को लगभग एक डिग्री पारा गिरा, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिली है। बाजार में दोपहर को गर्मी के लॉकडाउन जैसे हालात रहे। मार्केट में बहुत कम चहल-पहल नजर रही। सडक़ों पर सन्नाटा सा पसरा रहा। फतेहपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि शनिवार को अधिकतम पारा 47.3 डिग्री रेकॉर्ड किया गया था। जिले में रविवार को सुबह नौ बजे ही पारा 28 डिग्री को पार कर गया। मौसम केन्द्र के अनुसार सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की आस है। इससे शेखावाटी में धूलभरी आंधी और मेघ गर्जना के साथ कहीं-कहीं छींटे गिर सकते हैं।
बढ़ते तापमान में बढ़ाई बीमारी
तापमान में हो रही बढ़ोतरी के चलते अस्पतालों में आ रहे लोगों में उल्टी, दस्त, सिर दर्द, लू लगना, डी हाइड्रेशन, पेट दर्द, तेज सिर दर्द समेत कई लक्षण देखने को मिल रहे हैं। बच्चे भी इसकी चपेट में हैं। जेकेलोन अस्पताल की ओपीडी में आने वाले 30 फीसदी बच्चे उल्टी दस्त, टाइफाइड, बुखार, पीलिया से ग्रस्त हैं।
अभी यह हाल, नौतपा में क्या होगा...
26 मई से नौतपा शुरू होगा। जिसे मानसून का गर्भकाल भी माना जाता है। गर्मी के तीखे तेवरों को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे के दौरान झुंझुनूं सहित प्रदेश के सात जिले अति ऊष्ण लहर के आगोश में रहेंगे। सीकर, जयपुर, बारां, झालावाड़ में ऊष्ण लहर और चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर बीकानेर जिले में सीवियर हीटवेव चलेगी। मौसम विभाग ने बच्चों को 12 से 3 बजे के बीच बाहर नहीं निकलने, गाड़ी में अकेले नहीं छोडऩेे, सूती कपड़े पहनने सहित, उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी है।

उफ! यह गर्मी का सितम...इधर, बेरोजगारों की मुसीबत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
