आज येलो, कल ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान में आंधी व बरसात का आज येलो व कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर व करौली तथा पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ व चूरू जिलों में 30 से 40 किमी गति से हवाओं व हल्की बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, दौसा, सीकर और झुंझुनूं तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू व नागौर जिलों में 50 से 60 किमी रफ्तार की हवाओं सहित बरसात का ऑरेंज, वहीं पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, बूंदी व कोटा व पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर जिलों में मेघगर्जन व 50 से 60 किमी रफ्तार की हवाओं के साथ बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार इसके बाद 24 मई को भी पूर्वी राजस्थान के अलवर भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी टोंक, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनू तथा पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के कुछ इलाकों में 30 से 40 किमी की गति वाली हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना रहेगी।
गिरेगा पारा, गर्मी से मिलेगी राहत
राजस्थान में चक्रवाती हवाओं से तापमान में पहले से कुछ गिरावट दर्ज हुई है। अब नए पश्चिमी विक्षोभ से पारा ओर गिरने के आसार हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रीयता से आगामी दिनों में तीन से चार डिग्री तापमान गिरने की संभावना है।
Weather: rain alert in rajasthan