scriptweather: rain and hail alert in rajasthan | Alert: राजस्थान के दो जिलों में माइनस में पहुंचा पारा, अब बरसात के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट | Patrika News

Alert: राजस्थान के दो जिलों में माइनस में पहुंचा पारा, अब बरसात के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

locationसीकरPublished: Jan 27, 2023 12:55:03 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर. राजस्थान में सर्दी ने फिर तेजी पकड़ ली है। प्रदेश के सीकर व चूरू जिले में आज तापमान फिर माइनस में दर्ज हुआ, जो चूरू में - 0.5 तथा फतेहपुर में -2.3 डिग्री से. दर्ज हुआ

Alert: राजस्थान के दो जिलों में माइनस में पहुंचा पारा, अब बरसात के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट
Alert: राजस्थान के दो जिलों में माइनस में पहुंचा पारा, अब बरसात के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

सीकर. राजस्थान में सर्दी ने फिर तेजी पकड़ ली है। प्रदेश के सीकर व चूरू जिले में आज तापमान फिर माइनस में दर्ज हुआ, जो चूरू में - 0.5 तथा फतेहपुर में -2.3 डिग्री से. दर्ज हुआ। शीतलहर के साथ गिरे पारे ने अंचल में सर्दी को अचानक तेज कर दिया। ठंड से बचने के लिए लोग देर तक रजाई में दुबकने के साथ जहां- तहां हीटर व अलाव का सहारा लेते दिखे। सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। हालांकि दिन चढऩे के साथ धूप खिलने से सर्दी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन नश्तर सी चुभती नम हवाएं दिन में भी सता रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार से मौसम में फिर बदलाव होगा। इस दौरान बरसात के साथ कई जिलों में ओलावृष्टि भी होगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.