scriptweather: temperature drop in shekhawati | weather: शेखावाटी में फिर गिरा पारा, बढ़ा ठंड का असर | Patrika News

weather: शेखावाटी में फिर गिरा पारा, बढ़ा ठंड का असर

locationसीकरPublished: Nov 20, 2022 11:14:39 am

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर. राजस्थान में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ व स्थानीय मौसमी तंत्र की वजह से तापमान बढ़- घट रहा है।

weather: शेखावाटी में फिर गिरा पारा, बढ़ा ठंड का असर
weather: शेखावाटी में फिर गिरा पारा, बढ़ा ठंड का असर

सीकर. राजस्थान में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ व स्थानीय मौसमी तंत्र की वजह से तापमान बढ़- घट रहा है। जिसका असर आगामी दिनों में भी जारी रहने के आसार हैं। इस बीच प्रदेश के शेखावाटी इलाके में बाछल छंटने के साथ तापमान में फिर बढ़ोतरी हो गई। यहां फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में रविवार का न्यूनतम तापमान दो डिग्री लुढ़ककर छह डिग्री दर्ज हुआ। नम हवाओं के साथ गिरे पारे से अंचल में सर्दी का असर आज फिर बढ़ा हुआ महसूस हुआ।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.