सीकरPublished: Nov 09, 2022 10:01:47 am
Vinod Chauhan
Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश दर्ज हो रही है। उधर, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि कई जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर हल्के से मध्यम दर्जे और कुछ जगह तेज बारिश हो सकती है।
Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश दर्ज हो रही है। उधर, मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर हल्के से मध्यम दर्जे और कुछ जगह तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ ही प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ गया है। शेखावाटी की बात करें तो बारिश और ओलावृष्टि के बाद रात और सर्द हो गई। पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 नवंबर तक रहेगा और इसी के साथ रात के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है। ऐसे में शेखावाटी में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज होगा।