आज यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के तात्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर , सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, चूरू , सीकर, नागौर और आसपास के इलाकों हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जो आगामी एक से दो घंटों के बीच होने की संभावना है।
24 घंटे बाद लौटेगी भारी बारिश
प्रदेश में 24 घंटे बाद भारी बारिश का दौर फिर लौटेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार इस दौरान गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, झालावाड़, झुंझुनूं व सीकर में मेघ गर्जन के साथ भारी बरसात होने के आसार हैं। जबकि अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, जयपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, टोंक तथा उदयपुर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर रुक रुककर पहले पखवाड़े यानी करीब 15 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। फिलहाल चार अगस्त से लौटने वाली भारी बारिश एकबारगी तीन से चार दिन तक जारी रहेगी।
प्रदेश में 24 घंटे बाद भारी बारिश का दौर फिर लौटेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार इस दौरान गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, झालावाड़, झुंझुनूं व सीकर में मेघ गर्जन के साथ भारी बरसात होने के आसार हैं। जबकि अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, जयपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, टोंक तथा उदयपुर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर रुक रुककर पहले पखवाड़े यानी करीब 15 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। फिलहाल चार अगस्त से लौटने वाली भारी बारिश एकबारगी तीन से चार दिन तक जारी रहेगी।
कल यहां जमकर बरसे मेघ
इससे पहले बादलों की मेहरबानी प्रदेश में मंगलवार को भी जारी रही। राजस्थान के करौली, चित्तोडगढ़़, उदयपुर, अलवर, टोंक जिलों में इस दौरान जमकर बारिश हुई। जबकि सीकर सहित कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी बारिश की मेहरबानी पूर्वी राजस्थान में ज्यादा रहेगी। बरसात से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी।
इससे पहले बादलों की मेहरबानी प्रदेश में मंगलवार को भी जारी रही। राजस्थान के करौली, चित्तोडगढ़़, उदयपुर, अलवर, टोंक जिलों में इस दौरान जमकर बारिश हुई। जबकि सीकर सहित कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी बारिश की मेहरबानी पूर्वी राजस्थान में ज्यादा रहेगी। बरसात से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी।