scriptweather will be clear tomorrow | शेखावाटी में आज दिनभर बारिश का अलर्ट, कल साफ रहेगा मौसम | Patrika News

शेखावाटी में आज दिनभर बारिश का अलर्ट, कल साफ रहेगा मौसम

locationसीकरPublished: Jul 29, 2023 12:46:15 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

नीमकाथाना में तीन इंच बारिश, कई क्षेत्रों नाले उफान पर
नवलगढ़ रोड फिर बनी नहर

सीकर शहर में एक घंटे में एक इंच बारिश
सीकर शहर में एक घंटे में एक इंच बारिश

जिलेभर में शनिवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। सीकर शहर में शनिवार सुबह एक घंटे में लगभग एक इंच बारिश हो गई। मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य होने से मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है। शेखावाटी में बीती रात से मौसम बदल गया। जबकि नीमकाथाना क्षेत्र में तीन इंच बारिश हुई है। शहर में बारिश की वजह से दिनभर जाम के हालात बने रहे। जबकि नवलगढ़ रोड जलभराव की वजह से फिर नहर बन गई। खंडेला में बीती रात सर्वाधिक बारिश 36 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे तक इस प्रकार का ही मौसम रहेगा। बारिश के कारण नमी की मात्रा शत प्रतिशत तक पहुंच गई और अधिकतम तापमान में करीब साढ़े चार डिग्री की गिरावट आई। रुक-रुक कर बारिश का क्रम देर रात तक जारी रहा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.