scriptWelcome to Sikar Division.... | सीकर संभाग मेंं आपका स्वागत है.... | Patrika News

सीकर संभाग मेंं आपका स्वागत है....

locationसीकरPublished: Mar 18, 2023 12:25:37 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

रंग लाई पत्रिका की मुहिम: पत्रिका अभियान और लोगों के संघर्ष की बड़ी जीत
सीकर संभांग में सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले के साथ नीमकाथाना को भी शामिल किए जाने का प्रस्ताव
नीमकाथाना को जिला बनाने से सीकर जिले का दायरा होगा कम
पीसीसी अध्यक्ष की अगुवाई में शेखावाटी के कई विधायकों ने जताया सीएम का आभार
32 करोड़ से श्याम भक्तों के लिए बनेगा कॉरिडोर, सुगम होगी राहें

सीकर संभाग मेंं आपका स्वागत है....
बदल गया भूगोल: सीकर अब संभाग, नीमकाथाना बना जिला

आखिरकार पत्रिका मुहिम रंग लाई। हजारों लोगों के संघर्ष और पत्रिका अभियान की बदौलत सीकरवासियों के कई साल पुराने सपने शुक्रवार को साकार हो गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त व विनियोग विधेयक पर चर्चा के बाद सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला बनाने की घोषणा की। इसके साथ सीकर से नीमकाथाना तक आतिशी खुशियों से शिक्षानगरी गुलजार हो उठी। नीमकाथाना जिला बनने से सीकर का भूगोल भी बदलेगा। लंबे अर्से से यहां के जनप्रतिनिधियों की ओर से मुख्यमंत्री के सामने सीकर को संभाग बनाने की मांग की जा रही थी। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री के लक्ष्मणगढ़ दौरे के दौरान पीसीसी अध्यक्ष गोन्दि सिंह डोटासरा ने संभाग की मांग रखी थी। खास बात यह है कि सीकर संभाग की मांग पर शेखावाटी के सभी विधायक एकजुट भी थे। इस वजह से सरकार की ओर सीकर को संभाग का तोहफा मिल गया। सीकर संभाग बनने से यहां की विकास की उम्मीदों को और पंख लग सकेंगे। इधर, पीसीसी अध्यक्ष की अगुवाई में शेखावाटी के कई विधायकों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.