सीकर

बरसात व धुंध से भयानक हुआ मौसम, छूटी ‘धूजणीÓ

शेखावाटी में आज मौमस ने फिर विकराल रूप धर लिया है।

सीकरJan 08, 2020 / 11:04 am

Sachin

भयानक हुआ मौसम, बरसात व धुंध से छूटी कंपकंपी

सीकर. शेखावाटी में आज मौमस ने फिर विकराल रूप धर लिया है। सीकर, झुंझुनूं में देर रात शुरू हुआ कोहरा 11 बजे तक भी छाया हुआ है। उस पर रिमझिम बरसात के बीच शीत लहर ने भी लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है। लोग सिर से पैर तक गर्म कपड़ों में लदे हुए नजर आ रहे हैं। हीटर व अलाव जलाने पर भी सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। उधर, बाहरी इलाकों में तो कोहरा इतना ज्यादा है कि 50 मीटर पर भी देखना मुश्किल हो रहा है। सूरज की एक झलक तक अभी नहीं दिखी है। बादलों की वजह से तापमान जरूर उछलकर फतेहपुर में न्यूनतमक 13 डिग्री दर्ज हुआ है। जो कल के मुकाबले करीब साढे चार डिग्री ज्यादा है।

रफ्तार को लगे ब्रेक


कोहरे से आज अंचल की यातायात की रफ्तार थम गई है। हेड लाइट जलाने पर भी वाहन चालकों को कुछ नजर नहीं आ रहा। ऐसे में वाहन चालक रैंग रैंग कर चलते नजर आ रहे हैं। बहुत से चालकों ने तो धुंध छटने के इंतजार में वाहन सड़क किनारे या होटल- रेस्टोरेंट पर खड़े कर दिए हैं।

Home / Sikar / बरसात व धुंध से भयानक हुआ मौसम, छूटी ‘धूजणीÓ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.