सीकर

बैठक में हंगामा बढ़ा तो एमडी चले गए बाहर

सीकर एवं झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पलसाना की गुरुवार को हुई संचालन मंडल की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। हंगामा होता देख एमडी बैठक छोडक़र बाहर चले गए और बैठक स्थगित कर दी।

सीकरDec 13, 2019 / 05:55 pm

Bhagwan

Now the council meeting will be held

पलसाना. सीकर एवं झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पलसाना की गुरुवार को हुई संचालन मंडल की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। हंगामा होता देख एमडी बैठक छोडक़र बाहर चले गए और बैठक स्थगित कर दी। इसके बाद चेयरमैन और बोर्ड सदस्य अपनी जिद पर अड़ गए और शाम तक बैठक कक्ष में ही बैठे रहे। नाराज चेयरमैन ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को आरसीडीएफ जाकर सीएमडी से मिलने की बात कही है।
इससे पहले सुबह 11 बजे बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने डेयरी की ओर से हाल में दूध की खरीद दरों में की गई कटौती को लेकर डेयरी प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए। उनका कहना था कि डेयरी की ओर से दूध की बिक्री दरों में बढ़ोतरी की गई है तो किसानों से खरीदने वाले दूध में कटौती क्यों की गई है। 11 करोड़ की योजना के बावजूद भी संघ को कैनलेश क्यों नहीं किया जा रहा है। सदस्यों ने डेयरी में लेबर ठेके व सुरक्षा गार्ड ठेके के टेंडर नहीं करवाने के आरोप भी लगाए।
इसको लेकर बैठक में काफी देर तक हंगामा होता रहा। बात तू- तू मैं-मैं तक पहुंच गई। इस दौरान चेयरमैन और सदस्यों ने एमडी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की बात कही तो एमडी केसी मीना बैठक छोडक़र बाहर चले गए। कुछ देर बाद एमडी ने बैठक स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए। इसको लेकर सदस्य बिफर गए और इसे सदन का अपमान बताया। इसके बाद चेयरमैन सागरमल देवंदा ने सदस्यों के साथ शुक्रवार को जयपुर आरसीडीएफ मुख्यालय जाकर सीएमडी से मिलने की बात कही है। बैठक में सदस्य रतनलाल, महावीर दादरवाल, हरलालसिंह यादव, सुभाष यादव, प्रभुदयाल यादव, रामकुमार राबिया, जीताराम मील, आदि सदस्य व आरसीडीएफ प्रतिनिधि आरके सुथार मौजूद थे।
अधिकार होता है

& बैठक को स्थगित करने का अधिकार प्रबंधन के पास होता है। हंगामे की स्थिति में बैठक नहीं हो सकती। इसलिए बैठक को स्थगित किया गया है।
केसी मीना, प्रबंध संचालक सरस डेयरी पलसाना
जयपुर जाएंगे
&बैठक चेयरमैन की ओर से बुलाई जाती है और चेयरमैन एवं सदस्यों की ओर से लिए गए प्रस्तावों को कार्यवाही में लिखा जाता है। एमडी हठधर्मिता कर बैठक छोडक़र बाहर चले गए और बैठक स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए। इसको लेकर शुक्रवार को आरसीडीएफ जयपुर जाकर डेयरी के सीएमडी से मिलेंगे।
सागरमल देवंदा, चेयरमैन, सरस डेयरी पलसाना

Home / Sikar / बैठक में हंगामा बढ़ा तो एमडी चले गए बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.