scriptWhen will the third grade teachers be transferred | नई भर्ती तबादलों की राह में बड़ी चुनौती, परिणाम में देरी बिगाड़ेगी गणित | Patrika News

नई भर्ती तबादलों की राह में बड़ी चुनौती, परिणाम में देरी बिगाड़ेगी गणित

locationसीकरPublished: May 23, 2023 12:11:37 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

नई भर्ती से पहले खुल सकती है तबादलों की राह, 80 हजार शिक्षकों ने किया था आवेदन

नई भर्ती तबादलों की राह में बड़ी चुनौती, परिणाम में देरी बिगाड़ेगी गणित
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले की वजह से भी अटका समायोजन का फरमान
प्रदेश में साढ़े चार साल से तबादलों की राह खुलने का इंतजार करने वाले तृतीय श्रेणी शिक्षकों की उम्मीदों को फिर झटका लगा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद शिक्षकों को तबादलों की उम्मीद जगी। लेकिन वहां सियासत दूसरे मुददे पर होने की वजह से तबादला की राहें खुलने को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ। दूसरी तरफ कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस महीने प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती और अगले महीने तक द्वितीय लेवल का परिणाम जारी करने का दावा किया जा रहा है। यदि इनके परामर्श शिविरों से पहले तबादले नहीं होते है पहले से कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों की मुसीबत बढ़ सकती है। इधर, शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने लगभग डेढ़ साल पहले तबादलों को लेकर आवेदन लिए थे। लेकिन कभी नीति तो कभी प्रतिबंध के नाम पर
खुशियों को अटका रखा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.