scriptWinter will remain in Rajasthan for a long time, read full news | Weather Update : राजस्थान में ज्यादा दिनों तक रहेगी सर्दी, पढ़ें पूरी खबर | Patrika News

Weather Update : राजस्थान में ज्यादा दिनों तक रहेगी सर्दी, पढ़ें पूरी खबर

locationसीकरPublished: Oct 27, 2022 06:05:53 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

Weather Update : राजस्थान में इस बार सर्दी का असर लम्बे समय तक दिखाई देगा और बड़ी बात यह है कि दीपावली निकलते ही सर्दी ने जोर दिखाना शुरू कर दिया है।

winter_1914948_835x547-m_1961734_835x547-m.jpg
weather update : राजस्थान में इस बार सर्दी का असर लम्बे समय तक दिखाई देगा और बड़ी बात यह है कि दीपावली निकलते ही सर्दी ने जोर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विज्ञानियों की माने तो नवंबर मध्य तक पश्चिम से तेज हवाएं चलनी शुरू हो जाती हैं। ये हवाएं जब उत्तरी व पूर्वी भारत की तरफ जाती हैं तो वहां बर्फबारी होती है। इसके बाद उत्तरी व पूर्वी भारत से हवाएं चलती हैं, जो ठंडक लेकर राजस्थान की तरफ आती हैं और तापमान में तेजी से गिरावट का दौर शुरू होगा। पूर्वानुमान है कि इस बार विंड पैटर्न जल्द सेटच होने के कारण सर्दी की अवधि ज्यादा रहेगी और तेज सर्दी के संकेत मिल रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.