फिर बढ़ रहा वायरल
अधिकतम व न्यूनतम अचानक आ रही तेजी के कारण मौसमी बीमारियां बढ़ रही है। सुबह-शाम की सर्दी के बावजूद लापरवाही के कारण लोग सर्दी-जुकाम की जद में आ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में आउटडोर बढ़ा है। कल्याण अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में वायरल के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। चिकित्सकों की माने तो दिन में तेज धूप के कारण लोगों ने गर्म कपडों को पहना छोड दिया है जिसके चलते वह रात्रि को सर्द हवा की चपेट में आसानी से आ जाते हैं।
खेती में होगा फायदा
रबी की फसलें इस समय पकाव ले रही है। मौसम खुलने के कारण फसलों का पकाव अच्छा होगा। किसान शिशुपाल सिंह ने बताया कि इस बार सर्दी की अवधि ज्यादा रही है। इससे फसलों की बढ़वार कम हुई है। अब मौसम खुलने से फसलों की बढ़वार अच्छी होने की उम्मीद है। साथ ही दाने की गुणवत्ता भी ठीक होने की उम्मीद है।