scriptWith the formation of district and division, three thousand posts will | Exclusive: राजस्थान में CM गहलोत का मास्टर शॉट, बेरोजगारों की मौजा ही मौजा | Patrika News

Exclusive: राजस्थान में CM गहलोत का मास्टर शॉट, बेरोजगारों की मौजा ही मौजा

locationसीकरPublished: Mar 20, 2023 01:06:21 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

सरकार ने प्रदेश में तीन नए संभाग व 19 जिलों की घोषणा कर भले ही सियासी तौर पर बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगाया हो। लेकिन इससे प्रदेश के बेरोजगारों की नौकरी की राहें भी खुलना तय है।

gehlot.jpg
प्रतीकात्मक तस्वीर

अजय शर्मा. सरकार ने प्रदेश में तीन नए संभाग व 19 जिलों की घोषणा कर भले ही सियासी तौर पर बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगाया हो। लेकिन इससे प्रदेश के बेरोजगारों की नौकरी की राहें भी खुलना तय है। सरकार की ओर से भले ही ही शुरूआत तौर नए जिलों में भले ही एसडीएम ऑफिस या अन्य विभागों के कर्मचारियों से दफ्तर शुरू कराए जाए। लेकिन अधिसूचना के साथ सरकार को नए संभाग व जिलों के लिए पद सृजित करने होंगे। एक्सपर्ट के अनुसार पहले चरण में सरकार की ओर से तीन हजार अधिकारी व कर्मचारियों के पद सृजित किए जाने की संभावना है। अगले चरण में यदि इन जिलों में नए उपखंड व तहसीलों की घोषणा होगी तो पदों की संख्या बढ़कर दस हजार तक हो सकती है। ऐसे में नए जिलाें के धरातल पर आने के साथ ही बेरोजगारों को नौकरी की सौगात मिलना तय है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.