scriptVideo : राजस्थान में महिला की गुहार-‘बचा लो मुझे, गांव के दबंग कभी भी ले सकते हैं मेरी जान’ | Woman Beaten in radkhala village of Churu Rajasthan | Patrika News
सीकर

Video : राजस्थान में महिला की गुहार-‘बचा लो मुझे, गांव के दबंग कभी भी ले सकते हैं मेरी जान’

चूरू जिले के गांव रिडख़ला की रहने वाली महिला राज कंवर को गांव के दबंगों से जान का खतरा है। डर यह है कि दबंग कभी भी जान ले सकते हैं।

सीकरOct 09, 2018 / 04:43 pm

vishwanath saini

Woman Beaten in radkhala village of Churu Rajasthan

Woman Beaten in radkhala village of Churu Rajasthan

चूरू. ये महिला है राज कंवर। चूरू जिले के गांव रिडख़ला की रहने वाली है। इसे गांव के दबंगों से जान का खतरा है। डर यह है कि दबंग कभी भी जान ले सकते हैं। घर में घुसकर मारपीट तो कर ही चुके हैं। फिलहाल महिला चूरू के राजकीय भरतीया अस्पताल में भर्ती है।

यह है मामला

-गांव रिडख़ला निवासी राज कवर के साथ गांव के ही चार पांच दबंगों ने घर मे घुस बेरहमी से मारपीट की है।
-पीडि़ता का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों के साथ उसका जमीनी विवाद चल रहा है।
-उसी मामले में महिला ने कुछ लोगों पर मामला दर्ज करवा रखा है जिसका मामला सिविल न्यालय में भी चल रहा है।
-महिला को घर मे अकेली देख गांव के ही चार-पांच दबंगों ने महिला को ये कहते हुए मारपीट शुरू कर दी की तू या तो मामला उठा ले या केस में लगे हमारे पैसे दे दे।
-महिला के अनुसार आरोपित उसे गाली देते हुए घसीटने लगे और मारने लगे किसी तरह महिला बदमाशों से बच भागने का प्रयास किया।
-इसके बाद गांव के ही कुछ लोगो ने 108 एमबुलेंस की सहायता से इसे जिला अस्पताल भिजवाया।
-महिला का राजकीय भरतीया अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में उपचार चल रहा है।
-मारपीट होने की सूचना पर अस्पताल पहुंची भालेरी थाना पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है
-मारपीट में घायल महिला ने दबंगों द्वारा मारपीट की घटना के बाद नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी दबंगों के साथ मिलीभगत के संगीन आरोप लगाए हैं।
-पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल जिस तरह रिडख़ला गांव निवासी राजकंवर के साथ गांव के युवकों ने बेरहमी से मारपीट की।
-उससे ये कतई इनकार नही किया जा सकता की बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ है।
-जिले के कई गांवों में आज भी गांव के दबंग लोग किसी के भी साथ मारपीट कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा अपराध को अंजाम देते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो