scriptWoman demands arrest of husband's killers | VIDEO: महिला ने रोते हुए की पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग | Patrika News

VIDEO: महिला ने रोते हुए की पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

locationसीकरPublished: Jan 17, 2023 08:29:04 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर. फतेहपुर रोड निवासी महिला ने पति के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

VIDEO: महिला ने रोते हुए की पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
VIDEO: महिला ने रोते हुए की पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

सीकर. फतेहपुर रोड निवासी महिला ने पति के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए एसपी को डाक से ज्ञापन भी भेजा है। चूरू रेलवे लाइन पर फाटक नम्बर एक निवासी नजमा ने ज्ञापन में बताया कि 13 मई 2022 को अस्पताल में उपचाराधीन जेठुते को देखने जा रहे जेठ अनु से देर रात को कालू उर्फ गौरव नायक, पिंटू व अन्य लोगों ने रुपए मांगते हुए मारपीट की थी। जिसे बचाने बाहर निकले पति बिरू पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। अस्पताल ले जाने पर पति ने दम तोड़ दिया। पर मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि मदद की बजाय उद्योग नगर पुलिस उसे थाने बुलाकर धमका रही है। गवाही देने पर भी गवाह लाने की बात कही जा रही है। थानाधिकारी कार्रवाई नहीं चाहने की बात लिखित में देने व आर्थिक मदद करवाने की बात कह रहे हैं। इससे हौंसला बुलंद आरोपी उसे घर आकर धमकी दे रहे हैं। नजमा ने जांच अधिकारी बदलकर न्याय की गुहार लगाई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.