scriptबस में चढ़ते समय महिला पार्षद की तोड़ी चेन | Women councilor broke chain while boarding bus | Patrika News

बस में चढ़ते समय महिला पार्षद की तोड़ी चेन

locationसीकरPublished: Feb 23, 2021 03:10:55 pm

Submitted by:

Ashish Joshi

-खंडेला बस स्टैंड पर हुई वारदात-सीकर जाने के लिए बस में बैठी थी पार्षद-नगर पालिका के सीसीटवी कैमरों भी बंद

सीकर/खंडेला. कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर सोमवार को सीकर जाने वाली रोडवेज बस में सवार खंडेला के वार्ड पांच की पार्षद के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात हो गई। पार्षद आमना खातुन सीकर जाने के लिये बस में बैठी थी। बस में सीट पर बैठते ही उसने गले में अपनी चैन संभाली तो चेन नहीं मिली। चेन नहीं मिलने से पार्षद ने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई। इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार संदिग्ध यात्रियों की तलाशी भी ली पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना को लेकर आसपास के इलाकों में संदिग्ध स्थानों पर पुलिस की टीमें चेन स्नेचर्स की तलाश में लग गई। कस्बे में लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो सीसीटीवी कैमरों पर भी धूल जमा मिली। कस्बेवासियों ने पालिका की कार्यशैली को लेकर रोष जताया। पीडि़त पार्षद आमना खातुन ने बताया कि करीब साढ़े बारह बजे वह सीकर जाने के लिये स्टैंड पर खड़ी बस में चढ़ रही थी तो उसके पीछे 2-3 महिलाएं भी चढ़ रही थी। वह जब बस में सीट पर बैठकर अपनी सोने की चेन गले में संभाली तो उसे गले में पहनी हुई 42 ग्राम (साढ़े तीन तोला) की चेन नहीं मिली। चौकी प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि पार्षद के साथ हुई घटना को लेकर आसपास के इलाकों में संदिग्ध स्थानों पर पुलिस की टीमें चेन स्नेचर्स की तलाश में जुटी है। 45 सीसीटीवी कैमरे खराब होने की लिखित जानकारी कई बार नगर पालिका को देने के बावजूद कोई समाधान नही हुआ। वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस व व्यापार महासंघ द्वारा सीसीटीवी कैमरे दुरस्त करवाने की मांग की जा चुकी है लेकिन पालिका प्रशासन के कानो पर जू तक नहीं रेंगती।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो