scriptइस पुनीत कार्य के लिए आगे आई जैन समाज की महिलाएं | Women of the Jain Society forward for this holy work | Patrika News

इस पुनीत कार्य के लिए आगे आई जैन समाज की महिलाएं

locationसीकरPublished: May 20, 2019 05:57:50 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

 
धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन

sikar dharmik news

इस पुनीत कार्य के लिए आगे आई जैन समाज की महिलाएं


सीकर.

दिगंबर जैन महिला महासमिति की ओर से रविवार को धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर शुरू किया गया। शिविर का उदघाटन नेमी देवी संगही एवं सोना देवी जयपुरिया ने दीप प्रज्जवलन और मंगलाचरण से किया।
समिति की मंत्री अनीता काला ने बताया कि शिविर सन्मति बालिका विद्यालय, माधोगंज मोहल्ला में सुबह नौ से दस बजे तक चलेगा। शिविर का संचालन महिला महासमिति की विजयलक्ष्मी एवं सोमा इकाई की ओर से किया जाएगा।
शिविर में पंडित जयंत शास्त्री अपनी सेवाएं देंगे। इकाई के सदस्यों ने पाठशाला के बच्चों एवं सभी टीचर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिविर में ललिता काला, नीलम संगही, शांति देवी छाबड़ा, मधु जयपुरिया, किरण काला, किरण दीवान, किरण पिराका एवं जैन समाज की महिलाओं ने भाग लिया।सीएलसी में ओरिएंटेशन सेसन व अवार्ड सेरेमनी
मेधावी प्रतिभाओं का किया सम्मान
सीकर. सीएलसी की ओर से रविवार को विजय ग्राउंड में नव प्रवेशित छात्रों का ओरिएंटेशन सेसन व प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इसमें बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। प्रबंध निदेशक नरेश चौधरी ने सत्र पर्यन्त चलने वाली गतिविधियों व शेड्यूल की जानकारी दी। निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बोर्ड परीक्षा परिणाम- जेइइ मेन्स व नीट के संभावित स्कोर के बारे में तथ्यात्मक जानकारी देते हुए अभिभावकों को कमिटमेंटस पूरा करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन ओंकार मूंड ने किया।
इनका किया सम्मान
समारोह में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बोर्ड मेरिट अवार्ड, 90 से 94 प्रतिशत तक के छात्रों को बोर्ड जीनियस अवार्ड, 80 से 89 प्रतिशत वालों को बोर्ड एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। दूसरे चरण में सीएलसी फाउंडेशन व उससे जुड़ी संस्थाएं, केवीएम, बीआर स्कूल चैलासी, रेड रोज स्कूल जोधपुर, विकास मॉडल स्कूल बीकानेर, कीर्ति और अर्चना स्कूल जयपुर के 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों और अन्य स्कूलों से प्रवेश लेने वाले 80 प्रतिशत अंक वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो