script

फॉलोअप शिविरों में निपटाए काम

locationसीकरPublished: May 19, 2022 09:23:12 pm

Submitted by:

Mukesh Kumawat

सीकर/नीमकाथाना. प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत भूदोली ग्राम पंचायत में फॉलोअप शिविर लगाया गया। भूदोली, झिराणा, प्रीतमपुरी, बाछड़ी व हरजनपुरा ग्राम पंचायत के शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।

फॉलोअप शिविरों में निपटाए काम

फॉलोअप शिविरों में निपटाए काम

सीकर/नीमकाथाना. प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत भूदोली ग्राम पंचायत में फॉलोअप शिविर लगाया गया। भूदोली, झिराणा, प्रीतमपुरी, बाछड़ी व हरजनपुरा ग्राम पंचायत के शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि भूदोली की पूर्व तैयारियां के दौरान गांव से ढाणी पाकापोठा वाली होते हुए भगेगा जाने वाले रास्ते को आपसी सहमति से अतिक्रमण हटाकर मौके पर रास्ते को 24 फीट किया गया। इसको लेकर आम सहमति बनाने में सरपंच दिनेश जांगिड़, पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा, गिरदावर रामसहाय, उपसरपंच उम्मेद एवं ग्रामीणों का योगदान रहा। शिविर में ग्रामीणों ने पानी के टैंकर की संख्या बढ़ाने व भूदोली गांव की सरकारी स्कूल के चारदीवारी के निर्माण कार्य में बाधा रोकने की मांग की। शिविर में तहसीलदार सत्यवीर यादव, बीडीओ राजूराम सैनी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

मूंडरू. ग्राम पंचायत मऊ में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का फॉलोअप कैम्प लगाया गया। शिविर में एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, बीडीओ हरिसिंह चारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों के अभाव अभियोग सुने। एसडीएम राठौड़ ने बताया कि शिविर में पंचायत के प्रस्ताव पर एसडीएम व तहसीलदार ने मौके पर ही आबादी भूमि में कन्वर्ट किए जाने की कार्रवाई की। इससे 60 परिवारों को पट्टे मिलने की राह सुलभ हुई है। बागरियावास ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए आबादी विस्तार किया गया। शिविर में 16 परिवारों को पट्टे जारी किए गए। इस दौरान विभिन्न प्रमाण पत्र जारी कर कन्यादान योजना में दो परिवारों को 31 हजार-31 हजार की राशि मंजूर की गई।

प्रचार-प्रसार नहीं होने से कम पहुंचे लोग

खंडेला. कोटड़ी लुहारवास के राजीव गांधी सेवा केंद्र में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का फॉलोअप शिविर लगाया गया। प्रचार प्रसार कम होने से चार पंचायतों के इस शिविर में बहुत ही कम लोग पहुंचे। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने बताया

नीमकाथाना. प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत भूदोली ग्राम पंचायत में फॉलोअप शिविर लगाया गया। भूदोली, झिराणा, प्रीतमपुरी, बाछड़ी व हरजनपुरा ग्राम पंचायत के शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि भूदोली की पूर्व तैयारियां के दौरान गांव से ढाणी पाकापोठा वाली होते हुए भगेगा जाने वाले रास्ते को आपसी सहमति से अतिक्रमण हटाकर मौके पर रास्ते को 24 फीट किया गया। इसको लेकर आम सहमति बनाने में सरपंच दिनेश जांगिड़, पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा, गिरदावर रामसहाय, उपसरपंच उम्मेद एवं ग्रामीणों का योगदान रहा। शिविर में ग्रामीणों ने पानी के टैंकर की संख्या बढ़ाने व भूदोली गांव की सरकारी स्कूल के चारदीवारी के निर्माण कार्य में बाधा रोकने की मांग की। शिविर में तहसीलदार सत्यवीर यादव, बीडीओ राजूराम सैनी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

मूंडरू. ग्राम पंचायत मऊ में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का फॉलोअप कैम्प लगाया गया। शिविर में एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, बीडीओ हरिसिंह चारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों के अभाव अभियोग सुने। एसडीएम राठौड़ ने बताया कि शिविर में पंचायत के प्रस्ताव पर एसडीएम व तहसीलदार ने मौके पर ही आबादी भूमि में कन्वर्ट किए जाने की कार्रवाई की। इससे 60 परिवारों को पट्टे मिलने की राह सुलभ हुई है। बागरियावास ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए आबादी विस्तार किया गया। शिविर में 16 परिवारों को पट्टे जारी किए गए। इस दौरान विभिन्न प्रमाण पत्र जारी कर कन्यादान योजना में दो परिवारों को 31 हजार-31 हजार की राशि मंजूर की गई।

प्रचार-प्रसार नहीं होने से कम पहुंचे लोग

खंडेला. कोटड़ी लुहारवास के राजीव गांधी सेवा केंद्र में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का फॉलोअप शिविर लगाया गया। प्रचार प्रसार कम होने से चार पंचायतों के इस शिविर में बहुत ही कम लोग पहुंचे। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत कोटड़ी लुहारवास, केरपुरा, ढाणी गुमानसिंह व पनिहारवास गांव के लिए फॉलोअप शिविर लगाया गया। इसमें आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 87 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार सत्यनारायण शर्मा, विकास अधिकारी बीरबल सिंह खोखर, बीसीएमओ डॉ. नरेश पारीक, सीडीपीओ कुलदीप मीणा, एसीबीईईओ प्रथम भवानी सिंह मीणा, कोटड़ी सरपंच रामकरण यादव, केरपुरा सरपंच भंवर सिंह शेखावत पीईओ किशनलाल शर्मा, सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कि ग्राम पंचायत कोटड़ी लुहारवास, केरपुरा, ढाणी गुमानसिंह व पनिहारवास गांव के लिए फॉलोअप शिविर लगाया गया। इसमें आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 87 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार सत्यनारायण शर्मा, विकास अधिकारी बीरबल सिंह खोखर, बीसीएमओ डॉ. नरेश पारीक, सीडीपीओ कुलदीप मीणा, एसीबीईईओ प्रथम भवानी सिंह मीणा, कोटड़ी सरपंच रामकरण यादव, केरपुरा सरपंच भंवर सिंह शेखावत पीईओ किशनलाल शर्मा, सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो