41 टंकी होगी पहाड़ पर स्थित
क्षेत्र में खोदी जा रही ट्यूवबैलों का पानी घरघर पहुंचाने के लिए कुल 66 नई टंकियां बनाई जा रही है। जिनमे 25 ईएसआर तथा 41 पहाड़ी पर स्थित होगी। इनके अलावा क्षेत्र में पहले से बनी हुई टंकियों में भी नई ट्यूबवैलों का पानी भरा जाएगा।
ट्यूबवैलों की करवाई जा रही सफाई
गांवथें में वर्षों पुरानी ट्यूबवैलों में मिट्टी भरी हो जाने से पेयजल आपूर्ति कम होने पर जलदाय विभाग ने गर्मी में आमजन की समस्या को देखते हुए मशीन उनकी मिट्टी साफ करवा रहा हैं। सहायक अभियंता देवेन्द्र कुमार ने बताया कि चला, गुहाला व धांधेला में कुल 5 ट्यूबवैलों की मिट्टी साफ करवाई दी गई। जीलो में मशीन लगी हुई है।भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी है। वर्तमान में 25 ग्राम पंचातों के 62 गांवों में 4 हजार लीटर क्षमता के 170 टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
आंकड़ों पर नजर
स्वीकृत 270
ड्रिल 159
ड्राई 33
शेष 111
फाइल अपलाई 126
कनेक्शन 20
मोटर इंस्टॉल 30
जल जीवन मिशन के तहत गांवों में प्रत्येक घरघर नल में पेयजल पहुंचेगा। योजना के तहत स्वीकृत ट्यूवबैलों का कार्य तेज गती से चल रहा है। मैं स्वयं हर दिन अधिकारियों से संपर्क कर मॉनिटरिंग कर रहा हूं। ताकि क्षेत्र की जनता को जल्द से जल्द पेयजल उपलब्ध हो सके।
सुरेश मोदी, राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक