जानकारी के अनुसार आगजनी शंभू सैनी की हाईवे पर स्थित दुकान में हुई। जहां मृतक पप्पू का शव एक पट्टी के नीचे मिला। घटना स्थल पर पेट्रोल- डीजल के सबूत भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि शंभू सैनी दुकान से कुछ दूरी पर ही मृतक पप्पू से पानी की होद का निर्माण करवा रहा था। इसी दौरान पप्पू दुकान में लगी आग की चपेट में आ गया। घटना के दौरान दुकान मालिक शंभू दुकान पर ही था। ऐसे में घटना में शंभू का बचना व दुकान से कुछ दूरी पर काम कर रहे पप्पू का जला हुआ शव दुकान में पट्टी के नीचे मिलने से मामला संदिग्ध हो गया। मृतक के भाई का भी आरोप है कि जब उन्होंने घटना के बाद दुकान मालिक शंभू से पप्पू के बारे में पूछा तो पहले तो उसने उसके कहीं ओर जाने की बात कही। बाद में दुकान के अंदर जलना कबूल किया। फिलहाल हत्या की आशंका पर सीकर से एफएसएल की टीम से सबूत जुटाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुकान में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस को घटना स्थल पर पेट्रोल व डीजल होने के सबूत मिले हैं। जिनसे ही पुलिस को आग की आशंका है। ग्रामीणों का भी कहना है कि दुकान पर अवैध रूप से पेट्रोल व डीजल भी बेचा जाता था।´