Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिजनों की इस करतूत के कारण मुसीबत में फंसी खिलाड़ी

मृत पुत्री के दस्तावेज से दूसरी बेटी का पासपोर्ट बनावा लिया। नौ साल पहले बने इस पासपोर्ट का 2017 में नवीनीकरण भी उन्हीं दस्तावेज के आधार पर करवा लिया गया। खिलाड़ी बनी बालिका ने 2018 में जब जन्मतिथि में संशोधन के लिए आवेदन किया तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआर्।

2 min read
Google source verification
sikar news

परिजनों की इस करतूत के कारण मुसीबत में फंसी खिलाड़ी

सीकर.

परिजनों की करतूत ने झुंझुनूं की खिलाड़ी के लिए परेशानी खड़ी कर दी। परिजनों ने मृत पुत्री के दस्तावेज से दूसरी बेटी का पासपोर्ट बनावा लिया। नौ साल पहले बने इस पासपोर्ट का 2017 में नवीनीकरण भी उन्हीं दस्तावेज के आधार पर करवा लिया गया। खिलाड़ी बनी बालिका ने 2018 में जब जन्मतिथि में संशोधन के लिए आवेदन किया तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पासपोर्ट कार्यालय की ओर से यहां उद्योग नगर थाने में बालिका के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला बालिका के पिता व मां के खिलाफ दर्ज कराया गया है।
आरोपी पिता दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में तैनात हैं। उन्होंने बालिका का वर्ष 2010 में पासपोर्ट बनवाया था। जन्मतिथि के लिए जो दस्तावेज उपयोग में लिए वह उनकी दूसरी पुत्री के थे, जो अब इस दुनिया में नहीं है। परिजनों की ओर से इस पासपोर्ट का 2017 में नवीनीकरण कराया गया। बालिका ने गत वर्ष इसमें संशोधन के लिए आवेदन किया था। संदेह होने पर पासपोर्ट कार्यालय ने झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी। जांच में यह फर्जीवाड़ा सामने आया।
पासपोर्ट कार्यालय ने परिजनों को नोटिस दिया तो उसके जवाब में बालिका की मां ने अपनी गलती भी स्वीकार कर कर ली। इस पर उद्योग नगर थाने में पासपोर्ट अधिनियम 1976 की धारा 12 (1)(बी) तथा आइपीसी की धारा 420, 467, 468 तथा 471 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। इस प्रकरण से बालिका का पासपोर्ट भी संदेह के घेरे में आ गया है।
पासपोर्ट में गलत दस्तावेज, गिरफ्तार
सीकर. शहर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को पोसपोर्ट में ईसीएनआर के लिए गलत दस्तावेज देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। थानाधिकारी विरेन्द्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मलसीसर, भूदाकाबास के पास स्थित ढाणी चारण का निवासी मुकेश कुमार है। मुकेश कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ वर्ष २०१७ में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।