Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लगाया पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप

डाबला इलाके के डाबला रेलवे स्टेशन पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक ने पत्नी व ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

Nov 17, 2024

पाटन। डाबला इलाके के डाबला रेलवे स्टेशन पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक ने पत्नी व ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले के अनुसार युवक शनिवार को ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे युवक का एक हाथ और एक पैर कट गया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और जीआरपी को सूचना दी गई। घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से पाटन के राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे कोटपूतली रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में युवक राहुल ने दम तोड़ दिया। मृतक युवक के परिजनों ने मृतक उसकी पत्नी व ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है।

नीमकाथाना जीआरपी एसएचओ हरविंदर सिंह ने बताया कि सुबह डाबला रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली मौके पर पहुंचकर घायल युवक नारनौल निवासी राहुल पुत्र बसंत कुमार को एंबुलेंस की सहायता से पाटन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया। रास्ते में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : पहले बोले ‘तू अच्छा आदमी नहीं है, अपनी मां को मारता है…’ फिर गला दबाकर कर दी हत्या

पिता ने लगाए आरोप

मृतक युवक राहुल के पिता बसंत कुमार निवासी नारनौल हरियाणा हाल निवासी गुजरात ने पुलिस को रिपोर्ट दी है । इसमें बताया गया है कि उसके पुत्र राहुल को उसकी पत्नी प्रिया, ससुर सोमदत्त व उसकी सास प्रताड़ित करते थे। इससे परेशान होकर उसने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब में मिले सुसाइड नोट में भी यह लिखा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।