घर जा रहे युवक का दिन दहाड़े अपहरण, मारपीट व लूट
राजस्थान के सीकर शहर में एक युवक का शहर से दिन दहाड़े अपहरण कर मारपीट व लूट का मामला सामने आया है।

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में एक युवक का शहर से दिन दहाड़े अपहरण कर मारपीट व लूट का मामला सामने आया है। आरोप है कि बदमाश बकरा मंडी से युवक का अपहरण कर सुनसान रास्ते में ले गए। जहां उससे मारपीट कर आरोपी 14 हजार 500 रुपए व मोबाइल लूट कर ले गए। पीडि़त ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एएसआई हिदायत अली को मामले की जांच दी गई है।
ये है मामला
पुलिस के अनुसार अब्दुल जब्बार पुत्र मोहम्मद अली निवासी मोहल्ला व्यापारियान बकरा मंडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमेें बताया है कि मंगलवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे भाई मोहम्मद हारून पाड़ा मंडी की तरफ से पैदल ही घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में जाबिद व मुस्लिम भाटी ने उसके भाई को रोक लिया। उन्होंने धमकी देकर उससे रुपए मांगे। उसके भाई ने रुपए देने से मना कर दिया, तो उससे लात-घूसों से मारपीट करने लग गए। वे उसे जबरन बाइक पर बिठा कर ले गए। जहां से वह उसे सुनसान रास्ते में ले गए। वहां ले जाकर मोहम्मद हारुन को धकेल दिया। इसके बाद मारपीट कर उसकी जेब से 14 हजार 500 रुपए निकाल लिए। सूचना मिलने के बाद परिजनों ने उसे एसके अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर गंभीर अवस्था में उसका उपचार चल रहा है।
कार सवार युवकों ने ट्रक से किया 100 लीटर डीजल चोरी
सीकर. रीको इंडस्ट्रियल एरिया में खड़े ट्रक से कार सवार बदमाश 100 लीटर डीजल चोरी कर ले गए। ट्रक के केबिन से बैग, पांच जोड़ी कपड़े व छह हजार रुपए निकाल कर ले गए। ट्रक चालक ने उद्योगनगर थाने में कार सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रघुनाथ सैनी पुत्र फतेहचंद निवासी चूड़ी अजीतगढ़ झुंझुनूं ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रात को करीब आठ बजे अग्रवाल इंडस्ट्रीज के सामने रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में ट्रक को खड़ा किया था। वह सुबह पहुंचा तो ट्रक के साइड का शीशा टूटा हुआ था। ट्रक के अंदर देखा तो बैग नही मिला। बैग में पांच जोड़ी कपड़े व करीब छह हजार रुपए चोरी कर ले गए। उसने ट्रक का डीजल टैंक चैक किया तो टैंक से करीब 100 लीटर डीजल चोरी कर लिया। उन्होंने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता लगा कि रात करीब 12 बजे एक कार आकर रूकी। कार से चार-पांच युवक उतरे। उन्होंने ट्रक के टैंक से डीजल चोरी कर लिया। तब उसने उद्योग नगर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज