सीकरPublished: Jan 08, 2023 07:04:38 pm
Sachin Mathur
सीकर. विदेश में नौकरी लगवाने वाले एजेंट का शिकार हुआ एक युवक चार महीने तक मलेशिया में भिखारी की तरह भटकता रहा।
सीकर. विदेश में नौकरी लगवाने वाले एजेंट का शिकार हुआ एक युवक चार महीने तक मलेशिया में भिखारी की तरह भटकता रहा। उसके खाने तक के लाले पड़ गए। बड़ी मुश्किल से एक पाकिस्तानी एजेंट के जरिये वह भारत लौट पाया। पीडि़त ने अब एजेंट के खिलाफ साढ़े तीन लाख की ठगी का मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।