scriptyoung man wandered like a beggar for four months in maleshiya | Fraud: नौकरी के नाम पर एजेंटे ने विदेश भेजा, चार महीने तक भिखारी की तरह भटकता रहा युवक | Patrika News

Fraud: नौकरी के नाम पर एजेंटे ने विदेश भेजा, चार महीने तक भिखारी की तरह भटकता रहा युवक

locationसीकरPublished: Jan 08, 2023 07:04:38 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सीकर. विदेश में नौकरी लगवाने वाले एजेंट का शिकार हुआ एक युवक चार महीने तक मलेशिया में भिखारी की तरह भटकता रहा।

नौकरी के नाम पर एजेंटे ने विदेश भेजा, चार महीने तक भिखारी की तरह भटकता रहा युवक
नौकरी के नाम पर एजेंटे ने विदेश भेजा, चार महीने तक भिखारी की तरह भटकता रहा युवक

सीकर. विदेश में नौकरी लगवाने वाले एजेंट का शिकार हुआ एक युवक चार महीने तक मलेशिया में भिखारी की तरह भटकता रहा। उसके खाने तक के लाले पड़ गए। बड़ी मुश्किल से एक पाकिस्तानी एजेंट के जरिये वह भारत लौट पाया। पीडि़त ने अब एजेंट के खिलाफ साढ़े तीन लाख की ठगी का मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.