सीकर

VIDEO. खाटूश्यामजी मेले के बीच युवक व विवाहिता ने की आत्महत्या

(Two commit suicide in khatushyamji) खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले के बीच दो आत्महत्याओं का मामला सामने आया है।

सीकरMar 21, 2021 / 03:36 pm

Sachin

खाटूश्यामजी मेले के बीच युवक व विवाहिता ने की आत्महत्या

सीकर/खाटूश्यामजी/रींगस. खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले के बीच दो आत्महत्याओं का मामला सामने आया है। खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले में आए एक श्रद्धालु ने होटल में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। खाटूश्यामजी कस्बे के सीतारामपुरा गांव में भी एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

होटल में लगाया श्रद्धालु ने फंासी
खाटूश्यामजी मेले में बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालु ने आत्महत्या रींगस इलाके के चोमू पुरोहितान गांव के होटल के कमरे में की। जहां उसने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने मृतक के शव को रींगस सीएससी की मोर्चरी में रखवाया। जिसका परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला। ड्यूटी प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया मृतक श्रद्धालु अलवर जिले का झाझडा गांव निवासी 27 वर्षीय विभू शर्मा था। जो खाटूश्यामजी दर्शनों के लिए आया था। यहां उसने होटल में आत्महत्या कर ली। विभू के 3 लोग रुपए मांगते थे। जो 70 लाख रुपए वसूलने के बाद भी उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई सुरेश शर्मा ने सोनिया कौर, लोकेश यादव, रींकू दायमा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा करवाया है। सुसाइड नोट में युवक ने पापा से माफी मांगते हुढ परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाने का अफसोस भी जताया है।

विवाहिता फंदे पर झूली
इधर, खाटूश्यामजी इलाके के सीतारामपुरा गांव में शनिवार सुबह एक विवाहिता ने फांसी खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। एएसआई बाबू खान ने बताया कि सीतामपुरा की 38 वर्षीय विमला देवी पत्नी ताराचंद सैनी को उसके परिजन सुबह खाटू सीएचसी लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया। एएसआई ने बताया कि पुलिस ने घर पर पहुंचकर परिजनों व उसकी संतान से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मृतका चार साल से मानसिक रोग से परेशान थी। रविवार सुबह विमला घर पर नहीं दिखी तो परिजनों को कमरा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांककर देखा तो विवाहिता फंदे पर झूलती नजर आई। परिजनों ने खिड़की तोड़कर उसे अस्पताल लेकर आए। पुलिस की सूचना पर पीहर पक्ष को बुलाकर मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Sikar / VIDEO. खाटूश्यामजी मेले के बीच युवक व विवाहिता ने की आत्महत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.