बंधावाला की क्षतिग्रस्त सड़क से परेशानी
चला. झडायां नगर स्टेट हाइवे से बजरी नाका गुहाला वाया बंधावाला की दो किमी सड़क सालों से क्षतिग्रस्त है। सड़क पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि वाहनों का चलाना मुश्किल हो रहा है। बारिश में तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाने से हादसे का डर रहता है। समाजसेवी मदनलाल भावरिया, हनुमान यादव, गोवर्धन, मोहरीलाल गुर्जर ने बताया कि यह सड़क मार्ग पाटीवाला, हडबम्बा, हनुमानवाला, बालाहाला, ढाणी नवोडा, भूरावाला, भोपावाला, कुडी की ढाणी, खातियों की ढाणी पटेलोंवाला, गढवाला की ढाणी, कांकड का डेहर, बंधावाला होते हुए गुहाला बजरी नाका तक को सीधा जोड़ता है। इस सड़क दस साल पहले बनी थी जो अब जर्जर है। लोेगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से इस क्षतिग्रस्त सड़क का नवीनीकरण करवाने की मांग की है।