scriptछत पर टहल रहा था बुआ के घर आया युवक, बिजली ने ली जान | Youth dies after being hit by power line | Patrika News

छत पर टहल रहा था बुआ के घर आया युवक, बिजली ने ली जान

locationसीकरPublished: Jul 22, 2021 11:14:35 am

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना में गुरुवार सुबह 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

छत पर टहल रहा था बुआ के घर आया युवक, बिजली ने ली जान

छत पर टहल रहा था बुआ के घर आया युवक, बिजली ने ली जान

सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना में गुरुवार सुबह 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक माझीपुरा निवासी अजय कुमार खीचड़ पुत्र भागीरथ खीचड़ है। जो पलसाना स्थित न्यू रेलवे कॉलोनी में अपनी बुआ से मिलने कुछ दिन पहले ही आया था। गुरुवार सुबह वह छत पर टहल रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गया। घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर परिजन उसे पलसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ मृतक के पोस्टमार्टम की कवायद शुरू कर दी है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की कर रहा था तैयारी
मृतक अजय कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। इसके लिए वह कोचिंग भी ले रहा था। इसी बीच वह कुछ दिनों के लिए बुआ के घर आया था। जहां बिजली लाइन ने उसकी जान ले ली।

बिजली निगम की लापरवाही
मकान मालिक व मृतक के फूफा हरिप्रसाद ने बताया कि वह छत के बिल्कुल पास से गुजरती 11 हजार केवी लाइन से लंबे समय से परेशान है। हादसे की आशंका से वह कई बार बिजली विभाग से भी बिजली लाइन हटाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन, विभाग के अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की। जिसकी वजह से ही अजय हादसे का शिकार हो गया। उन्होंने बिजली लाइन को तुरंत हटाने की मांग की है।

होली पर भी हुआ था हादसा
इससे पहले सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के लिसाडिय़ा गांव में भी मार्च में होली के दिन सफाई करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पिता- पुत्र झुलस गए थे। जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी। यहां 25 वर्षीय वीरेंद्र वर्मा पिता ओमप्रकाश वर्मा के साथ छत पर सफाई के काम में जुटा था। नाले की सफाई के लिए वीरेन्द्र ने हाथ में सरिया ले रखा था। यही सरिया छत के ऊपर से गुजरती 11 हजार केवी की लाइन को छू गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। बेटे को झुलसता देख पिता ओमप्रकाश वर्मा ने उसे बचाने की कोशिश की। जिससे वह खुद भी करंट से झुलस गया था। घटना के बाद दोनों पिता- पुत्र को अजीतगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने पिता ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटे वीरेन्द्र को गंभीर हालत होने पर जयपुर रैफर किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो