शादी में झगड़े की रंजिश को लेकर किया हमला
मृतक के पिता पूरणमल कीर (70) निवासी ढाणी मोती डूंगरी तन चीपलाटा ने बेटे की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले के अनुसार करीब नौ माह पहले परिवार में शादी समारोह में संजय सिंह, विक्रम सिंह पुत्र रमकू सिंह, कुलदीप सिंह पुत्र जगमाल सिंह, राहुल सिंह पुत्र उगम सिंह राजपूत तथा रमेश पुत्र कैलाश कीर, दिनेश पुत्र कैलाश कीर, कैलाश पुत्र नानूराम निवासी चीपलाटा व इनके साथियों ने महिलाओं से छेड़छाड़ की। इस पर कृष्ण ने इनको मना किया तो यह जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। गुरुवार को कृष्ण के महाराष्ट्र से आने के बाद हमला कर हत्या कर दी गई।