खेत में ले जाकर किया कुकर्म
धोद थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने दोनों वारदातों को अलग अलग जगह अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पीडि़त नाबालिग के पिता ने 13 जून को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका 14 साल का बेटा 12 जून की शाम घर के बाहर दुकान पर सामान लेने गया था। वह समान लेकर वापस लौटा तो रास्ते में युवक मोटरसाइकिल पर आया। जिसने उससे सिंगरावत का रास्ता पूछा। फिर दस मिनट में वापस आने की बात कहकर उसे बाइक पर बिठाकर एक खेत में ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान बच्चा चिल्लाने लगा तो आरोपी ने उसका गला दबाकर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान रास्ते से आते एक ट्रेक्टर की लाइट उस पर पड़ी तो वह घबरा गया और नाबालिग छोड़कर भाग गया। इस पर नाबालिग ढाणी में स्थित एक घर में चला गया। जहां उसने सारी घटना बताई तो उन्होंने उसके पिता को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक महिला ने भी उसी रात बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। ऐसे में पुलिस दोनों मामलों में उसे तलाश कर रही थी।
घटना के बाद फरार हुआ आरोपी
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे पकडऩे के लिए विशेष टीम का गठन किया। जिसने मुखबिर की सूचना व तकनीकी टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसे बापर्दा रखते हुए जेल भेज दिया गया।