युवा बोले: सब वोट चाहते हैं, लेकिन रोजगार नहीं देना चाहते
सीकरPublished: Nov 04, 2023 11:38:40 am
विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, मतदान करने वाले आक्रोशित युवा में बेरोजगारी, पेपर आउट, रोजगार भत्ता नहीं मिलने, कोचिंग व दिन रात पढ़ाई के बावजूद समय पर भर्तियां के मामले को लेकर आक्रोश है।


युवा बोले: सब वोट चाहते हैं, लेकिन रोजगार नहीं देना चाहते
विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही अलग-अलग पार्टियां युवाओं को बड़े-बड़े सपने दिखाने लगी है। नौकरियों और बेरोजगार भत्ते के सपने दिखाने के साथ ही युवाओं को अपनी आकर्षक योजनाओं के लालच में फंसाना चाहते हैं। युवाओं और बेरोजगार छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं बेरोजगारी, पेपर आउट, रोजगार भत्ता नहीं मिलने, कोचिंग व दिन रात पढ़ाई के बावजूद समय पर भर्तियां नहीं निकलने की पीड़ा बता रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को हर महीने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने पड़ते हैं और दिल्ली, यूपी तक नेताओं के पीछे चक्कर काटने पड़ते हैं। ये कहना है बेरोजगार युवाओं का। यही नहीं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं देने के साथ ही बेरोजगार भत्ते में भी कार्य करने के अड़ंगे लगाने का आरोप लगा रहे हैं।