सिंगरौली

सोनभद्र के उभ्भा ग्राम नरसंहार मामले में 2 आरोपी सिंगरौली से गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा

सोनभद्र पुलिस को सौंपा…..

सिंगरौलीAug 31, 2019 / 01:50 pm

Amit Pandey

2 accuse Sonbhadra Umbha village massacre case arreste from Singrauli

सिंगरौली. सोनभद्र के उभ्भा गांव में बीते माह 17 जुलाई को जमीनी विवाद में हुए नरसंहार के मामले में सिंगरौली पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी गढ़वा थाना क्षेत्र से कराई गई है। यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश पुलिस की निशानदेही पर हुई है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों की धरपकड़ में लगी यूपी पुलिस को सूचना मिली थी की घटना में फरार आरोपी सिंगरौली में छुपे हैं। जिसके बाद सोनभद्र पुलिस ने एसपी अभिजीत रंजन से संपर्क किया।
एसपी के निर्देश पर एसडीओपी मोरवा डॉ. कृपाशंकर द्विवेदी, टीआई नागेंद्र प्रताप सिंह, विंध्यनगर टीआई मनीष त्रिपाठी व गढ़वा टीआई राम ध्यान द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ देर रात बगदरा गांव में घोराबंदी कर दिया। आरोपियों की तलाश शुरू करने के बाद आरोपी तीरथ प्रसाद भुर्तिया पिता राजाराम भुर्तिया निवासी बगदरा व मुन्नीलाल सिंह पिता लोकमानी सिंह निवासी बहरी को गिरफ्तार कर सीओ सिटी डॉ कृष्ण कुमार पाण्डेय एवं अनपरा एसआई धर्मेंद्र यादव को सुपुर्द किया।
गौरतलब है की बीते माह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव में सौ बीघा जमीन के विवाद में ग्राम प्रधान यज्ञदत्त गुर्जर और उनके लोगों ने आदिवासी परिवार को लाठी-डंडा व बंदूक से हमला कर दिया था। इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के 10 लोगों की जान चली गई। वहीं 26 लोग घायल हो गए थे। दिल को झकझोर देने वाली घटना को संज्ञान में लेते हुए सोनभद्र पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया था। मामले में मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त गुर्जर समेत कई लोग पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.