सिंगरौली

एनटीपीसी तापीय परियोजना में लगी आग, यूनिट-7 के जीटी बी चरण का ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक, जानिए कैसे हुआ हादसा

घटना के बाद हडक़ंप, अधिकारी ने दिया जांच का निर्देश…

सिंगरौलीMay 19, 2019 / 09:28 pm

Amit Pandey

A fire in Singrauli Vindhyachal NTPC project

सिंगरौली. तापीय परियोजना एनटीपीसी विंध्यांचल में रविवार की सुबह यूनीट-7 जनरेटर ट्रांसफार्मर (जीटी) बी चरण के ट्रांसफॉर्मर में आरफेज की बूसिंग फेल होने के कारण आग लग गई। घटना के बाद पूरे कैंपस में हडक़ंप मच गया। सूचना दमकल वाहन को दी गई। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही एनटीपीसी के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों की घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आग लगने के कारण एनटीपीसी विंध्याचल की एक से दस यूनीट ट्रिप हो गई थी। जिससे कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई थी। आग की यह घटना एनटीपीसी की सुरक्षा में खामी को उजागर करने वाली रही। अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक की इसमें बड़ी लापरवाही सामने आई है। आग कैसे व क्यों लगी इसके लिए आला अधिकारियों ने जांच का निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक देर शाम तक एक यूनिट चालू हो गई थी लेकिन लोड पर नहीं थी।
जबकि अधिकारियों को कहना है कि यूनिट-7 को छोडक़र बाकी के सभी यूनिट चालू हैं। यूनिट-7 को शट डाउन में लिया गया है। सूत्र बताते हैं कि बड़ा फाल्ट होने के कारण आग की घटना घटित हो गई। मामले की जांच के लिए हाई लेवल के अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी सांैपी गई है। फिलहाल आग लगने की घटना के बाद करीब आधे घंटे तक बिजली ठप रही। माना जा रहा है कि बिजली आपूर्ति पर प्रभाव दिल्ली सहित कई शहरों में पड़ा है।

दिल्ली में कई फैक्ट्रियां बंद
सूत्रों के मुताबिक विंध्याचल एनटीपीसी में आग लगने की घटना घटित होने के कारण दिल्ली सहित कई राज्यों की फैक्ट्रियां बंद हो गई। बताया गया है कि एनटीपीसी बिजली पॉवर ग्रिड को देती है। इसके बाद पॉवर ग्रिड अपने हिसाब से सप्लाई करता है। यह बताया गया है कि पॉवर ग्रिड दिल्ली की कई फैक्ट्रियों में सप्लाई दे रहा था।
जांच के लिए टीम गठित
बताया गया है कि घटना को लेकर जांच कमेटी में चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। जिसमें लखनऊ जीएम सहित यहां के तीन अधिकारी शामिल हैं। जांच कमेटी में सभी हाइ लेवल के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि लापरवाही उजागर हो सके।
वर्जन:–
बूसिंग फेल होने के कारण आग लग गई थी। अभी फिलहाल यूनिट-७ को शट डाउन में लिया गया है। बाकी सभी यूनिट चालू हैं। मामले की जांच के लिए अधिकारियों ने टीम गठित किया है।
एसके श्रीवास्तव, पीआरओ एनटीपीसी

Home / Singrauli / एनटीपीसी तापीय परियोजना में लगी आग, यूनिट-7 के जीटी बी चरण का ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक, जानिए कैसे हुआ हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.