scriptपेयजल का कनेक्शन अवैध है तो होगी कार्रवाई | Action against consumers with illegal tap connection in Singrauli | Patrika News

पेयजल का कनेक्शन अवैध है तो होगी कार्रवाई

locationसिंगरौलीPublished: Aug 20, 2019 10:37:36 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

नगर निगम आयुक्त ने जारी किया निर्देश….

Action against consumers with illegal tap connection in Singrauli

Action against consumers with illegal tap connection in Singrauli

सिंगरौली. मोरवा जोन में जल प्रदाय योजना के तहत घरों में नल कनेक्शन जुडे़ हैं लेकिन अधिकतर नागरिकों ने अपने कनेक्शन को लेकर नगर निगम को सूचित नहीं किया। अब वहां ननि ने पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई है।
इसके बावजूद काफी कनेक्शन नियमानुसार नहीं होने से निगम को क्षति हो रही है। इसे लेकर निगमायुक्त शिवेंद्र सिंह ने कनेक्शनधारी नागरिकों को नियमानुसार इस योजना में आवेदन देकर अपना कनेक्शन वैध कराने की सलाह दी है।
नागरिकों के लिए यह अनिवार्य है ताकि उनको निर्बाध जलापूर्ति की जा सके। निगमायुक्त सिंह ने मोरवा जोन के नए नल कनेक्शन धारकों को मोरवा उप कार्यालय में निर्धारित शुल्क जमा कर वैध कनेक्शन की औपचारिकता पूरी करने को कहा है।
साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि है कि बिना वैध कनेक्शन के पेयजल लेने वालों पर कार्रवाई करें। गौरतलब है कि पिछले दो महीने से मोरवा में जल आपूर्ति शुरू की गई है। ज्यादातर लोगों में अधिकृत रूप से कनेक्शन नहीं लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो