scriptमीनू के मुताबिक मध्याह्न भोजन नहीं देने पर पांच समूह संचालकों पर कार्रवाई | Action on group in Mid-day meal in Singrauli | Patrika News

मीनू के मुताबिक मध्याह्न भोजन नहीं देने पर पांच समूह संचालकों पर कार्रवाई

locationसिंगरौलीPublished: Aug 20, 2019 10:56:55 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का काटा गया एक दिन का मानदेय….

Action on group in Mid-day meal in Singrauli

Action on group in Mid-day meal in Singrauli

सिंगरौली. मीनू के अनुसार भोजन नहीं देने पर पांच स्व-सहायता समूह संचालकों पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है। साथ ही निरीक्षण के दौरान समय पर आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन नहीं करने पर पांच आंगनबाड़़ी कार्यकर्ता व सहायिका का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया है।
कलेक्टर के निर्देश पर आदर्श महिला स्व-सहायता समूह बैढऩ, शारदा स्व-सहायता समूह बरहपान, जवाहर स्व-सहायता समूह बंधौरा, सरस्वती स्व-सहायता समूह बंधौरा, राजीव गांधी स्व-सहायता समूह अटारी, ज्योति स्व-सहायता समूह बंजारी, लक्ष्मी स्व- सहायता समूह बंजारी के राशि में कटौती करने की कार्रवाई की गई है।
इन सबका कटा मानदेय
कलेक्टर की ओर से की गई कार्रवाई में आगनबार्ड़ी केंद्र बरदघटा कार्यकर्ता सुधा जयसवाल, सहायिका गीता पनिका, बरहपान केन्द्र क्रमांक एक कार्यकर्ता प्रेमवती गुप्ता, सहायिका रूकमिनिया देवी, बरहपान बिरलहावा टोला कार्यकर्ता शिमला गुर्जर, चरगोड़ा क्रमांक एक कार्यकर्ता बसंती गुप्ता शामिल हैं।
इसके अलावा बंजारी क्रमांक-4 कार्यकर्ता आरती बैगा, सहायिका बेला सिंह, अजगुढ़ क्रमांक बनौआ देवी, सहायिका निर्मला यादव, अजगुढ़ क्रमांक-2 कार्यकर्ता सुशीला देवी, सहायिका गुटली देवी, अजगुढ़ क्रमांक-3 सहायिका अवीता यादव का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो