सिंगरौली

डीजल व कबाड़ चोरी का मुख्य सरगना सहित पांच गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने कैसे दी दबिश

मोरवा पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई…..

सिंगरौलीJan 13, 2021 / 08:39 pm

Amit Pandey

Action taken on the instruction of Singrauli SP

सिंगरौली. सड़क पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले मुख्य सरगना सहित पांच बदमाशों को मोरवा पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया है। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है। मोरवा टीआई मनीष त्रिपाठी व टीम की ओर से क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने की कवायद लगातार जारी है। बीते दिनों जहां मोरवा पुलिस ने डीजल चोरों का पर्दाफाश करते हुए आधा दर्जन लोगों को पकड़ा था। वहीं कल देर रात फिर डीजल व कबाड़ चोरी के कार्य में लिप्त पांच बदमाशों को सरगना समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात टीआई मनीष त्रिपाठी को मुखबिरों से सूचना मिली कि कुछ दिन पहले शुक्ला मोड़ पर डीजल चोरी करने वाले चोर फिर इक_ा होकर ओबी कंपनी मेढ़ौली के पॉवर हाउस के पास से गाडिय़ों को रोककर डीजल व बैटरी चोरी करने के फिराक में लगे हैं। इसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर पॉवर हाउस के पीछे से घात लगा कर बैठे बबलू पनिका पिता रामलाल पनिका निवासी मेढ़ौली, रामबहादुर बिंद पिता रामकृपाल बिंद निवासी खिरवा, सत्यप्रकाश सिंह गोड पिता रामसिंह गोड़ निवासी बगैया,कमलेश बैगा पिता राजू बैगा निवासी कनुहड़, रमाकांत बिन्द पिता राजाराम बिंद निवासी खिरवा पुआरी टोला को दबोच लिया गया। कब्जे से लोहे का बल्लम, रोड, कुल्हाड़ी, लाठी, खाली डब्बे, पाइप पुलिस ने जब्त कर लिया है।
सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में रामबहादुर बिन्द पूर्व में भी कई अपराध में जेल जा चुका है और नामी बदमाश है। उक्त कार्रवाई में एसआई खेलन सिंह, एएसआई साहबलाल सिंह, प्रआर संतोष सिंह, राजवर्धन सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, आरक्षक संजय परिहार, राहुल सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.