scriptविद्युत पंप चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा | Action taken on the instruction of Singrauli SP | Patrika News
सिंगरौली

विद्युत पंप चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा

एक समर्सियल समेत छ: विद्युत पंप बरामद….

सिंगरौलीFeb 27, 2021 / 09:14 pm

Amit Pandey

Action taken on the instruction of Singrauli SP

Action taken on the instruction of Singrauli SP

सिंगरौली. खुटार चौकी पुलिस ने विद्युत पंप चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक समर्सियल पंप व पांच मोटर पंप बरामद किया है। एसपी बीरेन्द्र सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाल अरुण पाण्डेय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मुकेश झारिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी विनोद सोनी पिता अक्षयबट सोनी निवासी गहिलरा ने 24 जनवरी को राकेश कुमार शाह पिता उदयचंद निवासी नौगई ने 16 फरवरी को समर्सियल पंप की चोरी को लेकर खुटार चौकी पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात चोरों ने विद्युत पंप चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 पंजीबद्ध कर चोरों के पता तलाश में जुट गई। पुलिस ने खोजबीन के बाद संदेह के आधार पर केश कुमार साकेत उर्फ गुड्डू साकेत पिता भैयाराम साकेत उम्र 24 वर्ष, अमोल साकेत पिता भैयाराम साकेत उम्र 22 वर्ष दोनो को खुटार चौकी में लाकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ के दौना चोरों ने ग्राम गहिलरा से एक मोटरपंप व एक समर्सियल पंप ग्राम नौगई के बोर से एवं आसपास के गांवो से चार मोटर पंप चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय से जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में प्रआर सतेन्द्र अग्रिहोत्री, आरक्षक पुष्कर पोरवाल, दिलीप धाकड़, मुनेन्द्र मिश्रा, संजीत कुमार, अशोक प्रताप सिंह शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो