scriptआक्रोशित ग्रामीणों ने भूमिपूजन को गए विधायक-महापौर को बैरंग लौटाया | Angery villegers return to Mayor and MLA without lay foundation | Patrika News

आक्रोशित ग्रामीणों ने भूमिपूजन को गए विधायक-महापौर को बैरंग लौटाया

locationसिंगरौलीPublished: Sep 23, 2018 02:19:26 am

Submitted by:

Anil singh kushwah

ग्रामीणों ने कहा- चुनाव आया तो नाली की याद आई, आनन-फानन में कोरम पूरा कर लौटे जनप्रतिनिधि

Angery villegers return to Mayor and MLA without lay foundation

Angery villegers return to Mayor and MLA without lay foundation

सिंगरौली. शुक्रवार शाम वार्ड क्रमांक 30 में विधायक व महापौर नाली निर्माण के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे तो वार्डवासियों ने जोरदार विरोध किया। वार्डवासियों का कहना था कि चुनाव आ गया तो नाली निर्माण की याद आ रही है। वार्ड पार्षद रामसागर शाह किसी तरह लोगों को शांत कराए। मौका भांपकर दोनों जनप्रतिनिधि कोरम पूरा कर लौट आए। इन दिनों जिले में सत्ताधारी नेताओं की ओर से निर्माण संबंधित कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में तेजी सी आ गई है। वजह, कुछ दिन बाद चुनाव आचार संहिता लग जाएगी।
चुनाव आते ही भूमि पूजन की आई याद

जनता को लुभाने के लिए जनप्रतिनिधि की निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित वार्ड 30 में एक अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गई जब शुक्रवार की शाम को लगभग शाम को 8 बजे वार्ड तीस में 19.84 लाख की लागत से दुर्गा चौराहा से लेकर शासकीय प्राथमिक पाठशाला तक सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण का पूजन करने गए विधायक रामलल्लू वैश्य व महापौर प्रेमवती खैरवार को जनता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा।
वार्डों में सफाई न होने से गुस्से में थे ग्रामीण
वार्ड तीस की जनता कई दिनों से बिजली व नाली निर्माण की मांग कर रही थी जिसे लेकर वार्ड तीस के पार्षद रामसागर शाह ने कई बार निगम के आला अधिकारियों को पत्राचार व मौखिक भी संपर्क साधा था। मगर, कोई सुनने को तैयार नहीं था। वार्डवासियों का कहना था कि अब चुनाव नजदीक आते ही नेताओं को विकास याद आने लगा है। जानकारी होते ही सैकड़ों लोग जमा हो गये और विधायक व महापौर वापस जाओ के नारे लगाने लगे। इसके बाद वार्ड पार्षद मौके पर पहुंचे और वार्डवासियों को शांत कराने की कोशिश करने लगे। मगर, वार्डवासी मानने को तैयार नहीं थे। मौका भांपकर विधायक और महापौर वहां से खिसक लिए।
नौ वार्डो में भूमि पूजन
महापौर प्रेमवती खैरवार के मुख्य अतिथ्य में एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू बैस एवं मेयर इन काउसिल के सदस्य देवेश पाण्डेय के विशिष्ट अतिथ्य में नौ वार्डो में 18.39 करोड़ लागत के कार्यो का भूमिपूजन कर कार्यो को मूर्त रूप दिया गया। जिसके तहत वार्ड क्रमांक 19 में 24.20 लाख के इंटर लाकिंग, वार्ड क्रमांक 17 में 31.54 लाख इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण, वार्ड 4 में 10 लाख से नाली निर्माण वार्ड 7 में 8 .10 लाख की लागत से निर्मित पीसीसी रोड, वार्ड क्रमांक 30 में 19.8 4 लाख की लागत सें निर्मित पीसीसी नाली निर्माण वार्ड 42 में 21.44 लाख से निर्मित नाली निर्माण, वार्ड 44 में 47.51 लाख की लागत से निर्मित डामरी करण एवं डब्ल्यूबीएम सडक निर्माण के कार्यो का विधिवत भूमि पूजन कर कार्य को मूर्त रूप दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य रूपा झा, समाजसेवी सुरेश शर्मा, सुदर शाह, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो