ओलावृष्टि में तबाह हुई अरहर व चना की फसल, गेहूं व सरसो भी प्रभावित
सिंगरौलीPublished: Mar 18, 2023 11:56:51 pm
माड़ा व मकरोहर क्षेत्र में बेर के आकार के गिरे ओले, दूसरे तहसीलों में केवल बारिश
किसानों को अभी भी सता रहा ओलावृष्टि का खतरा, आसमान में बादल मौजूद


Arhar-gram crop destroyed in hailstorm, wheat-mustard also affected
सिंगरौली. मौसम में हुए परिवर्तन ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। माड़ा तहसील क्षेत्र के ढोढ़ीटोला, गडि़हार, माड़ा, अमिलिया, मकरोहर सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि हुई है। जिससे गेहूं, चना, सरसो, अरहर की फसल को नुकसान हुआ है। शनिवार की शाम हुई ओलावृष्टि से किसान तबाह हो गए हैं। हालांकि राजस्व अधिकारियों ने हल्का पटवारियों को सर्वे पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।