scriptयात्रियों से खचाखच भरी बस अमिलिया घाटी में पलटी, 12 यात्री हुए घायल, अचानक ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा | big accident in singrauli Amilia Valley | Patrika News

यात्रियों से खचाखच भरी बस अमिलिया घाटी में पलटी, 12 यात्री हुए घायल, अचानक ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

locationसिंगरौलीPublished: Dec 10, 2018 11:49:51 am

Submitted by:

suresh mishra

लंघाडोल से बैढऩ आ रही थी बस, बंधौरा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे

big accident in singrauli Amilia Valley

big accident in singrauli Amilia Valley

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत अमिलिया घाटी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में एक दर्जन यात्री घायल हुए है। बताया गया कि लंघाडोल से बैढऩ कि ओर आने वाली राहुल ट्रेवल्स की बस अमिलिया घाटी से नीचे उतरते समय अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिससे यह बड़ा हादसा होते-होते बच गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों कि मानें तो महज यह संयोग ही था कि गहरी खाई में बस नहीं गिरी। नहीं तो भीषण घटना हो सकती थी। घटना कि खबर लगते ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल सिंगरौली में भर्ती कराया गया है। भीषण हादसे की सूचना के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया है। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच लंघाडोल थाना अंतर्गत यात्रियों से भरी बस बंधौरा-सरई रोड पर अमिलिया घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार करीब दर्जनभर यात्रियों को चोंटे आई है। घटना कि खबर लगते ही बंधौरा चौकी प्रभारी रामजी शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सिंगरौली भेजा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो