scriptBus accident: three died, injured trited in district hospital | बारात लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई | Patrika News

बारात लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

locationसिंगरौलीPublished: Feb 23, 2023 01:21:27 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

तीन की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल .....

Bus accident: three died, injured trited  in district hospital
Bus accident: three died, injured trited in district hospital
सिंगरौली. बारात लेकर लौट रही बस गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे माड़ा थाना क्षेत्र में धरी गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में जहां तीन की मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को माड़ा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.