script

गेंहू के खेत में मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में भय, मौके पर पहुंचा वन अमला

locationसिंगरौलीPublished: Mar 09, 2021 01:23:14 pm

Submitted by:

Amit Pandey

चितरंगी क्षेत्र के कमरौहा गांव के लोगों में दहशत….

Case of Chitrangi block of Singrauli

Case of Chitrangi block of Singrauli

सिंगरौली. संजय राष्ट्रीय उद्यान बगदरा के कमरौहा गांव स्थित एक गेंहू के खेत में मगरमच्छ के मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने सोन घडिय़ाल अमले को दी। जहां वन कर्मियों ने रेस्क्यू करते हुए मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर सोन नदी में छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक बगदरा संजय राष्ट्रीय उद्यान के करौंदिया पंचायत अंतर्गत कमरौहा गांव के गेंहू के फसल में एक करीब 6 फीट लंबा मगरमच्छ घूम रहा था। ग्रामीणों की नजर जब मगरमच्छ पर पड़ी तो डर गए।
इसकी सूचना तत्काल वन अमले को दिया। जहां वन अमले की टीम ने रेस्क्यू करते हुए मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर सोन नदी में छोड़ दिया। वहीं बताया जा रहा है कि कुलकवार के तालाब में कई मगरमच्छ हैं जहां घूमते हुए कमरौंहा गांव पहुंच गया था। हालांकि इस दौरान मगरमच्छ ने किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाया है। ग्रामीणों ने बताया है कि सोन नदी से निकलकर मगरमच्छ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं। इससे आसपास के लोगों को डर बना रहता है।

ट्रेंडिंग वीडियो